ऑडी ने पेश की अपनी R8 GT RWDR, S6 और RS7, जानिए इनकी खासियत
जर्मन की दिग्गज ऑटोमेकर ऑडी ने अपनी RS6 और RS7 स्पोर्टबैक कारों के परफॉर्मेंस वेरिएंट को पेश कर दिया है। इन मॉडलों में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इनमें 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो, V8 इंजन दिया गया है, जो 621hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने R8 GT RWD नाम की एक कार का भी खुलासा किया है, इसकी 333 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।
कैसा होगा इन मॉडलों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ऑडी RS6 परफॉर्मेंस और RS7 स्पोर्टबैक परफॉर्मेंस में फ्रंट स्पॉइलर, साइड सिल इन्सर्ट्स, मिरर कैप्स, रूफ रेल्स और रियर डिफ्यूजर पर मैट ग्रे फिनिश दिए गए हैं। इन दोनों गाड़ियों में एक ढलान वाली छत, एक हेक्सागोनल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, एक चौड़े टेललैंप और 22-इंच कास्ट एल्यूमीनियम पहिए दिए गए हैं। ये अस्करी ब्लू और ड्यू सिल्वर सहित 16 रंगों में उपलब्ध होंगी।
पावरफुल इंजन के साथ आएंगी दोनों गाड़ियां
ऑडी RS6 परफॉर्मेंस और RS7 स्पोर्टबैक परफॉर्मेंस में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो, V8 इंजन दिया गया है, जो 621hp की पावर और 850Nm का टार्क करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रोनिक गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। ये दोनों गाड़ियां 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही ये 280 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
इन फीचर्स के साथ आएंगी ऑडी की तीनों गाड़ियां
फीचर्स की बात करें तो ऑडी RS6 और RS7 स्पोर्टबैक परफॉर्मेंस में वेन्टीलेटेड लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ सीटें दी गई हैं। इनके सामने के दरवाजों में LED प्रोजेक्टर, डिनामिका माइक्रोफाइबर के साथ एक सेंटर कंसोल शॉड और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इनमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। सुरक्षा के लिए इनमें कई एयरबैग दिए गए हैं।
ऑडी R8 GT RWUD के बारे मिली है ये जानकारी
ऑडी R8 GT RWUD में हेक्सागोनल ग्रिल, L-आकार के DRL के साथ LED हेडलाइट्स, रियर विंग, और मिरर हाउसिंग, साइड ब्लेड और डोर सिल इनले पर कार्बन फिनिश दिया गया है। अंदर की तरफ इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायमंड-स्टिच्ड हेडलाइनर और बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें 602hp की पावर जनरेट करने वाला 5.2-लीटर का V10 इंजन मिलेगा और इसकी अधिकतम स्पीड 320.2 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
क्या होगी इन कारों की कीमत?
ऑडी RS6 परफॉर्मेंस और RS7 स्पोर्टबैक परफॉर्मेंस की कीमत इनके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो वर्तमान में क्रमशः 97 लाख रुपये और 98.7 लाख रुपये में खरीदे जा सकते हैं। वहीं, ऑडी R8 GT RWD की शुरुआती कीमत 2.05 करोड़ रुपये होगी।