फीचर्स जान 125cc सेगमेंट वाले हीरो मैस्ट्रो एज, TVS एनटॉर्क और सुजुकी एक्सेस में करें तुलना
125cc सेगमेंट में भारत में धांसू बाइक्स के साथ-साथ कई शानदार स्कूटर्स भी उपलब्ध हैं। ग्राहकों के बीच इस सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 125 को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी इस सेगमेंट के अन्य कई स्कूटर्स जैसे हीरो मैस्ट्रो एज, TVS एनटॉर्क (Ntorq) और सुजुकी एक्सेस आदि भी लोकप्रिय हैं। अगर आप 125cc इंजन वाला स्कूटर खरीदने के इच्छुक हैं तो हम आपको हीरो मैस्ट्रो एज, TVS एनटॉर्क और सुजुकी एक्सेस के फीचर्स बता रहे हैं।
क्या है डायमेंशन्स?
स्कूटर्स के साइज की बात करें तो हीरो के मैस्ट्रो एज की लंबाई 1,843mm, चौड़ाई 718mm और ऊंचाई 1,188mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 1,261mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm का है। वहीं, TVS एनटॉर्क की लंबाई इससे थोड़ी ज्यादा 1,861mm, चौड़ाई कम 710mm और ऊंचाई कम 1,164mm, व्हीलबेस ज्यादा 1,285mm और ग्राउंड क्लीयरेंस बराबर 155mm है। सुजुकी एक्सेस 125 की लंबाई दोनों से ज्यादा 1,870mm, चौड़ाई 690mm, ऊंचाई कम 1,160mm, व्हीलबेस 1,265mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है।
कौन सा स्कूटर है सबसे हल्का?
हीरो के मैस्ट्रो एज 125 के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.5 लीटर और वजन 112 किलोग्राम है। TVS एनटॉर्क 125 की बात करें तो इसके टैंक में मैस्ट्रो एज से ज्यादा 5.8 लीटर फ्यूल आ जाता है और इसका वजन इससे ज्यादा 118 किलोग्राम है। वहीं, तीसरे स्कूटर सुजुकी एक्सेस मेंं इन दोनों स्कूटर्स से कम पांच लीटर फ्यूल आ सकता है और यह वजन में भी इन दोनों से हल्का है। इसका वजन 103 किलोग्राम है।
इन फीचर्स से हैं लैस?
हीरो मैस्ट्रो एज, TVS एनटॉर्क और सुजुकी एक्सेस में बेहतर लाइटिंग के लिए हेडलाइटस, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, बूट लाइट के साथ-साथ LED टेल लाइट आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा TVS एनटॉर्क 125 में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी दी गई हैं। बता दें कि जहां हीरो मैस्ट्रो एज 125 और TVS एनटॉर्क 125 में ट्यूबलेस एलॉय व्हील लगे हैं। वहीं, सुजुकी एक्सेस 125 ट्यूबलेस कास्ट एलॉय व्हील से लैस है।
तीनों स्कूटर्स में दिए गए दमदार इंजन्स
अगर इंजन्स को देखें तो हीरो मैस्ट्रो एज 125 में 125cc का एयर कूल्ड इंजन है, जो 7,000rpm पर 9.12bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, TVS एनटॉर्क में दिया गया 124.8cc का इंजन 7,000rpm पर 9.38bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 का 124cc का इंजन 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
सेफ्टी के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
इन तीनों स्कूटर्स में राइडर की सुरक्षा के लिए सभी मानक सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं। हीरो मैस्ट्रो एज 125 में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), TVS एनटॉर्क 125 में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) और सुजुकी एक्सेस 125 में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) लगाया गया है। इसके साथ ही इन तीनों स्कूटर्स के आगे वाले पहियों पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
क्या हैं कीमतें?
बता दें कि इन तीनों स्कूटर्स में चार्जिंग प्वाइंट है और डिजिटल कंसोल भी लगाया गया है। साथ ही TVS एनटॉर्क और सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हीरो मैस्ट्रो एज 125 i3s टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमत 69,250-72,950 रुपये के बीच में है। TVS एनटॉर्क देश में 70,555-79,535 रुपये के बीच में उपलब्ध है। वहीं, सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 71,000-78,786 के बीच में है।