करोड़ों में नीलाम हुई प्रिसेंस डायना की यह कार, जानिये इससे जुड़ी यादें
1980 के दशक में प्रिंसेस डायना द्वारा इस्तेमाल की गई कार फोर्ड एस्कॉर्ट RS टर्बो S1 उनकी 25वीं पुण्यतिथि से कुछ दिन पहले शनिवार को नीलाम हुई। प्रिंसेस डायना की इस काली फोर्ड एस्कॉर्ट की नीलामी लंदन के सिल्वरस्टोन ऑक्शन में आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार के लिए खरीदारों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई और आखिरकार यह लगभग छह करोड़ रुपये में नीलाम हो गई।
प्रिंसेस डायना के पास तीन साल रही थी यह कार
ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिवंगत प्रिंसेस डायना दुनिया भर में अपनी खुबसूरती और बेबाकी के लिए जानी जाती थी। इन्हें शाही परिवार की बहू होने के बावजूद लंदन की सड़कों पर अपनी इस फोर्ड एस्कॉर्ट RS को खुद चलाते हुए अक्सर देखा जाता था। इनके पास यह कार सन 1985 से 1988 के बीच रही थी। डायना ने महज 36 साल की उम्र में एक सड़क हादसे के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
क्या हैं प्रिंसेस डायना की इस कार की खास बातें?
उन दिनों इस फोर्ड एस्कॉर्ट RS टर्बो सीरीज-1 को आमतौर पर सिर्फ सफेद रंग में ही बनाया जाता था, लेकिन प्रिंसेस डायना ने इसे विशेष ऑर्डर पर काले रंग में बनवाया था। फोर्ड ने डायना की सुरक्षा में लगे गार्ड्स के लिए इस कार में दूसरे रियर व्यू मिरर के साथ इसी तरह की कई विशेष सुविधाओं को भी जोड़ा था। इनकी यह कार आज तक केवल 25,000 मील की दूरी ही तय कर पाई है।
यूनाइटेड किंगडम में लोकप्रिय थी यह कार
फोर्ड की यह एस्कॉर्ट उस वक्त भी एक लग्जरी कार नहीं थी, यह यूनाइटेड किंगडम की सबसे ज्यादा बिकने वाली एक सामान्य कारों में से एक थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल भी प्रिंसेस डायना द्वारा इस्तेमाल की गई फोर्ड एस्कॉर्ट के ही एक अन्य मॉडल को नीलामी में लगभग 45 लाख रुपये की कीमत में बेचा गया था। गौरतलब है कि इन दोनों ही खरीदारों की पहचान को गोपनीय रखा गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले हाल ही में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म फ्रेंचाइजी के दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर की 1973 मॉडल पोर्श 911 करेरा RS 2.7 की भी नीलामी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 4.6 करोड़ रुपये लगाई गई थी।