इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर अप्रैल में बढ़े दाम, इन कंपनियों ने की बढ़ोतरी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर इस महीने से सब्सिडी कम हो गई है। भारत सरकार ने FAME-II की जगह नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की, जिसमें EVs पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि कम है। इसके चलते EV निर्माता कंपनियों ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी 15 अप्रैल को इसका खुलासा करेगी।
एथर ने इन स्कूटर्स पर बढ़ाए दाम
इस महीने से एथर एनर्जी के अपने 450S पर 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी कीमत 1.26 लाख रुपये हो गई है। साथ ही एथर 450X (2.9kWh) 3,000 रुपये और 450X (3.7kWh) 10,000 रुपये महंगा हो गया है, जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 1.41 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये हो गई है। बजाज चेतक अर्बन पर 8,000 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट पर 12,000 रुपये बढ़े हैं। इनकी कीमत क्रमश: 1.23 लाख और 1.47 लाख रुपये है।
TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए इतने महंगे
अप्रैल में कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों में TVS मोटर भी शामिल है, जिसने i-क्यूब के बेस वेरिएंट की कीमत 3,000 रुपये बढ़ाए हैं, जबकि i-क्यूब S की कीमत 6,000 रुपये अधिक है। इन स्कूटर्स को अब क्रमश: 1.37 लाख रुपये और 1.46 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प ने V1 प्लस पर 5,000 रुपये और V1 प्रो पर 4,000 रुपये बढ़ा दिए हैं। अब इनकी कीमतें क्रमश: 1.2 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।