मर्सिडीज-बेंज G-क्लास SUV को कॉम्पैक्ट अवतार में लाने की तैयारी, जानिए ये हो सकते हैं बदलाव
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज G-क्लास को एक ऑफरोड कॉम्पैक्ट SUV के रूप में उतारने की तैयारी कर रही है। यह G-क्लास SUV के वर्तमान मॉडल से छोटी होगी। G-क्लास का यह छोटा रूप कंपनी की एंट्री लग्जरी SUV लाइनअप के लिए एक फ्लैगशिप के तौर पर काम करेगा। इसे वर्सेटाइल मर्सिडीज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MMA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। यह मिनी G-क्लास ICE और EV पावरट्रेन के विकल्प के साथ आ सकती है।
ये होगा पावर का विकल्प
मर्सिडीज-बेंज की इस नई कॉम्पैक्ट SUV में 800V का बैटरीपेक मिल सकता है। इसका 350kW का चार्जर 30 मिनट के अंदर बैटरी को 10-80 फीसदी तक चार्ज कर देगा। इसमें एक नई सिलिकॉन-एनोड बैटरी दी जा सकती है, जिसकी क्षमता करीब 100kWh होगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ज्यादा रेंज देगी। यह कार कंपनी को क्रॉसओवर कार बाजार में स्थापित होने में मदद कर सकती है।