MG सेलेक्ट के माध्यम से बेची जाएंगी प्रीमियम कारें, जानिए क्या है कंपनी की योजना
JSW MG मोटर्स ने अपनी आगामी प्रीमियम कारों की बिक्री के लिए एक नए बिक्री चैनल MG सेलेक्ट की घोषणा की है। इन शोरूम्स के माध्यम से उच्च श्रेणी की लग्जरी कारें बेची जाएंगी। कार निर्माता का कहना है कि पहले चरण में अगले साल की पहली तिमाही तक 12 प्रमुख शहरों में MG सेलेक्ट आउटलेट्स शुरू कर दिए जाएंगे। इन शोरूम्स के माध्यम से MG मोटर्स के प्रीमियम लाइनअप के लिए बिक्री और सर्विस दोनों की सुविधाएं मिलेंगी।
अगले साल आएगी पहली प्रीमियम कार
MG सेलेक्ट डीलरशिप सौंदर्य और संचार सामग्री के मामले में एक नई विशिष्ट पहचान होगी। मारुति सुजुकी के नेक्सा आउटलेट्स की तरह ही इनमें MG के नियमित और प्रीमियम कारों को अलग करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। कंपनी की अगले 2 सालों में 4 कारों के साथ एक नया लग्जरी कार पोर्टफोलियो लॉन्च करने की योजना है। इनमें से पहली गाड़ी 2025 की पहली तिमाही में आने की उम्मीद है। कार निर्माता प्लग-इन हाइब्रिड, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी।
साइबरस्टर हो सकता पहला लग्जरी मॉडल
कार निर्माता ने भारत में पेश होने वाले प्रीमियम मॉडल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। 2 सालों में आने वाले 4 मॉडल्स में से एक MG साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार होगी, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में प्रदर्शित किया गया था। साइबरस्टर भारत में MG सेलेक्ट आउटलेट्स के माध्यम से बिक्री पर जाने वाला पहला मॉडल हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की छोटे शहरों में भी इस तरह के शोरूम खोलने की योजना है।