MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भारत में पेश, इसी साल होगी लॉन्च
MG मोटर्स ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अपनी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को प्रदर्शित किया है। इस कार को स्लीक और क्लासिक डिजाइन दिया गया है, जिसमें बाहर निकला हुआ एयर इंटेक, स्वेप्टबैक हेडलैंप और छेनी वाले बोनट के साथ एक एयरोडायनामिक फ्रंट फेसिया शामिल है। साथ ही स्पोर्टी पेटल आकार के अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट, सीजर डोर, फैब्रिक सॉफ्ट टॉप, पीछे की तरफ पूर्ण-चौड़ाई वाला आयताकार लाइट बार, तीर के आकार की टेललाइट और स्प्लिट डिफ्यूजर मिलता है।
स्पोर्ट्स कार के केबिन में मिलते हैं ये फीचर
MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के कॉकपिट में गेमिंग से प्रेरित लुक दिया गया है। इसमें एक इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ लेदर में लिपटा फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया है। साथ ही लेटेस्ट कार में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्राइव सिलेक्टर के लिए फिजिकल बटन, सॉफ्ट-टॉप ऑपरेशन और HVAC कंट्रोल की सुविधा भी उपलब्ध है। सेंटर कंसोल ड्राइवर और सामने वाले यात्री सेक्शन को अलग करता है। इस गाड़ी की लंबाई 4,533mm, चौड़ाई 1,912mm और ऊंचाई 1,328mm है।
स्पोर्ट्स कार सिंगल चार्ज में देगी 580 किलोमीटर की रेंज
साइबरस्टर को 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। एंट्री-लेवल मॉडल में सिंगल-मोटर RWD सेटअप होगा। यह 64kWh बैटरी पैक के साथ 520 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। टॉप-स्पेक AWD वेरिएंट ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ आएगा और 77kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इलेक्ट्रिक कार महज 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे भारत में इसी साल 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।