पोर्श कैरेरा 911 GT3 RS के लिमिटेड एडिशन मॉडल से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी पोर्श ने अपनी लिमिटेड एडिशन '911 GT-3 RS कैरेरा' को पेश कर दिया है। चूंकि यह लिमिटेड एडिशन कार है और इस वजह से इसका उत्पादन सीमित संख्या में ही होगा। कार में अंदर और बाहर दोनों तरफ स्टाइलिंग चीजें उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें एक अपग्रेडेड सस्पेंशन सेटअप भी है। यह गाड़ी 4.0-लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी, जो 518hp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है।
कैसा है पोर्श कैरेरा 911 GT3 RS का लुक?
डिजाइन की बात करें तो पोर्श कैरेरा 911 GT3 RS ट्रिब्यूट एडिशन में स्लोपिंग रूफ, काली धारियों वाला एक हुड, अंडाकार आकार की हेडलाइट्स और एक चौड़ा एयर वेंट उपलब्ध है। साथ ही इसमें ग्रीन रंग के मिरर कैप, पायथन ग्रीन और GT-3 RS ग्राफिक्स में तैयार मैग्नीशियम व्हील्स दिया गया है। पोर्श और RS लोगो के साथ एक विशाल विंग, पूर्ण-चौड़ाई वाला टेललैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।
4.0-लीटर इंजन के साथ आएगी यह गाड़ी
लिमिटेड एडिशन कैरेरा 911 GT3 RS ट्रिब्यूट में 4.0-लीटर का लिक्विड-कूल्ड, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 518hp की अधिकतम पावर और 465Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड PDK डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, स्टैंडर्ड 911 GT2 RS सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। एक लीटर पेट्रोल में 8.7 किलोमीटर दूरी तय करेगी।
पोर्शे 911 GT2 RS कार में मिलते हैं ये फीचर्स
इस कार के इंटीरियर लुक की बात करें तो पोर्शे 911 GT2 RS कार के केबिन में चार लेदर सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिससे यह कार अंदर से खूबसूरत होने के साथ-साथ डिजिटल डिवाइस से भी लैस है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
अमेरिका में इस लग्जरी कार की कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपये के आस-पास है। बता दें कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में ही इस कार की डिलीवरी शुरू करने वाली है।
पोर्शे की 911 GT2 RS कार है सबसे तेज रोड लीगल कार
हाल ही में पोर्शे की 911 GT2 RS ने जर्मनी में 20.8 किमी लंबे प्रसिद्ध नर्बुर्गरिंग नॉर्डश्लीफ सर्किट पर रोड-लीगल कारों के लिए एक नया लैप रिकॉर्ड बनाया है। पोर्शे की कार ने इस दूरी को सिर्फ 6:43.300 मिनट में पार कर लिया है। यह रिकॉर्ड 14 जून, 2021 को बनाया गया था। इससे पहले यह रिकार्ड मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज के नाम था, जिसने 6 मिनट और 48.047 सेकंड में यह ट्रैक पार किया था।