Page Loader
पोर्शे 718 स्पाइडर RS आई सामने, होगी ICE इंजन वाली कंपनी की आखिरी 718 गाड़ी  
पोर्शे 718 स्पाइडर RS आई सामने (तस्वीर: पोर्शे)

पोर्शे 718 स्पाइडर RS आई सामने, होगी ICE इंजन वाली कंपनी की आखिरी 718 गाड़ी  

लेखन अविनाश
May 10, 2023
10:52 am

क्या है खबर?

जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी पोर्श ने अपनी लिमिटेड एडिशन 'पोर्शे 718 स्पाइडर RS' मॉडल को पेश कर दिया है। यह ICE इंजन के साथ कंपनी की आखिरी 718 गाड़ी है। आगे चलकर कंपनी इसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उतार सकती है। चूंकि यह लिमिटेड एडिशन कार है और इस वजह से इसका उत्पादन सीमित संख्या में ही होगा। इसमें 4.0-लीटर का पावरफुल इंजन मिलेगा। आइए इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है पोर्श 718 स्पाइडर RS का लुक?  

डिजाइन की बात करें तो पोर्श 718 स्पाइडर RS कन्वर्टेबल कार है और इसमें स्लोपिंग रूफ, काली धारियों वाला एक हुड, अंडाकार आकार की हेडलाइट्स और एक चौड़ा एयर वेंट उपलब्ध है। साथ ही इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और मैग्नीशियम व्हील्स दिया गया है। पिछले की तरफ इसमें पोर्श और RS लोगो के साथ एक विशाल विंग, पूर्ण-चौड़ाई वाला टेललैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। यह काफी हद तक 911 GT3 RS कार जैसी लगती है।

इंजन

4.0-लीटर इंजन के साथ आएगी गाड़ी  

लग्जरी कार पोर्शे 718 स्पाइडर RS में 4.0 लीटर का फ्लैट-सिक्स, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन है, जो 9,000rpm पर 493hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 7-स्पीड डुअल क्लच PDK गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 308 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल कैरेरा 911 GT3 RS ट्रिब्यूट में भी किया है।

केबिन

कैसा है पोर्शे 718 स्पाइडर RS कार का केविन? 

इस कार के इंटीरियर लुक की बात करें तो लेटेस्ट कार पोर्शे 718 स्पाइडर RS कार के केबिन में 2 लेदर की स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिससे यह कार अंदर से खूबसूरत होने के साथ-साथ डिजिटल डिवाइस से भी लैस है।

जानकारी

क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?  

भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

पोर्श कैरेरा 911 GT3 RS मॉडल भी हो चुका है पेश 

हाल ही में पोर्शे ने अपनी लिमिटेड एडिशन '911 GT-3 RS कैरेरा' को पेश किया था। RS ट्रिब्यूट में 4.0-लीटर का लिक्विड-कूल्ड, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 7-स्पीड PDK डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, स्टैंडर्ड 911 GT2 RS सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। एक लीटर पेट्रोल में 8.7 किलोमीटर दूरी तय करेगी।