पोर्शे ने पिछले साल भारत में की अब तक सबसे ज्यादा बिक्री, इतनी गाड़ियां बेचीं
सुपरकार निर्माता पोर्शे ने पिछले साल भारतीय बाजार में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी ने वार्षिक बिक्री की घोषणा करते हुए बताया कि उसने 2023 के दौरान 914 कारों की बिक्री दर्ज की है, जो 2022 की 779 से सालाना आधार पर 17 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले साल की पोर्शे टायकन कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसकी 113 गाड़ियां बिकी हैं, जबकि 911 स्पोर्ट्स कूपे को 65 ग्राहक मिले।
कंपनी करेगी बिक्री नेटवर्क का विस्तार
पोर्शे ने किसी भी साल में 911 की उतनी बिक्री नहीं हुई, जितनी पिछले वर्ष टायकन दर्ज की है। इसके अलावा, बिक्री में पोर्शे केयेन और मैकन की भी हिस्सेदारी रही है। पोर्शे इंडिया के निदेशक मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा, "2023 पोर्शे इंडिया के लिए एक और मजबूत वर्ष था, जहां हर मॉडल की बिक्री ने उत्साहजनक परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।" उन्हाेंने बताया कि 2024 में कई नए मॉडल लॉन्च के साथ बिक्री नेटवर्क का भी विस्तार होगा।
पिछले सप्ताह लॉन्च हुई थी पोर्शे की इलेक्ट्रिक कार
लग्जरी कार निर्माता ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में पोर्शे मैकन EV को लॉन्च किया था, जो यहां केवल टर्बो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें लगी मोटर ओवरबूस्ट मोड में 630bhp की पावर और 1,130Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है और यह 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज में यह 591 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।