पोर्श ने जारी किया मैकन EV का डिजाइन स्केच, जानिए कैसा होगा लुक
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे आज (25 जनवरी) अपनी मैकन इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने गाड़ी का स्केच जारी कर डिजाइन की झलक दिखाई है। इससे पता चलता है कि इलेक्ट्रिक SUV का फ्रंट-एंड अन्य पोर्श कारों के डिजाइन की तरह होगा। इलेक्ट्रिक कार में प्रोजेक्टर LED हेडलैंप को बंपर पर सेट किया गया है और 4 LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs) इनके ऊपर स्थित हैं। पिछले हिस्से का डिजाइन कूपे जैसा है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी मैकन
पोर्शे मैकन में बड़ी ग्रिल के साथ मस्कुलर बंपर और व्हील आर्च दिया गया है। साथ ही पिछले हिस्से में बदलाव के तौर पर लाइटबार से जुड़ी सपाट डिजाइन वाले नए LED टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक SUV में नए अलॉय व्हील्स और नीचे की ओर एक बड़ा स्लॉट भी है, जो ADAS के लिए रडार जैसा लगता है। लेटेस्ट कार के सेंटर कंसोल पर टच-सेंसिटिव बटन के साथ 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है।
शक्तिशाली होगी मैकन की इलेक्ट्रिक माेटर
मैकन का नया मॉडल ICE वर्जन से बड़ा होगा और यह प्रीमियम EV प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पहली प्रोडक्शन कार होगी। इसका सबसे शक्तिशाली वर्जन 603bhp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह इलेक्ट्रिक वाहन 800V आर्किटेक्चर पर आधारित होगा और 270 किलोवाट तक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने फिलहाल, इसके बैटरी पैक के आकार और ड्राइविंग रेंज का खुलासा नहीं किया है।