पोर्शे मैकन EV के 2 नए वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए क्या हुए बदलाव
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने भारत में अपनी मैकन EV के 2 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें एक एंट्री-लेवल और दूसरा 4S वेरिएंट शामिल है। शुरुआत में इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV का सिंगल टर्बो ट्रिम उतारा गया था। पोर्शे मैकन EV में एक नया बाहरी रंग- स्लेट ग्रे नियो जोड़ा गया है। इसके साथ ही नए 20-इंच मैकन S अलॉय व्हील का विकल्प भी दिया है। संपूर्ण रेंज के लिए नया ऑफ-रोड डिजाइन पैकेज वैकल्पिक रूप से उपलब्ध है।
मिड-स्पेक वेरिएंट मिलती हैं 2 मोटर
पोर्शे मैकन के एंट्री-लेवल वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल, रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 360hp और 563Nm टॉर्क पैदा करता है। यह 220 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। मिड-स्पेक मैकन 4S EV में 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो 516hp की पावर और 820Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। इसे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकेंड लगते हैं और टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है।
एंट्री-लेवल वेरिएंट देगा 606 किलोमीटर की रेंज
यह इलेक्ट्रिक कार 100kWh बैटरी पैक से लैस हैं। रेंज-टॉपिंग मैकन टर्बो सिंगल चार्ज में 591 किलोमीटर की रेंज देती है। मिड-स्पेक 4S की रेंज 606 किलोमीटर और एंट्री-लेवल की 641 किलोमीटर है। इसे फास्ट चार्जर के साथ 21 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 1.23 करोड़ रुपये, मिड-स्पेक की 1.39 करोड़ रुपये है। साथ ही टॉप वेरिएंट की कीमत 1.65 करोड़ से बढ़ाकर 1.69 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) कर दी है।