पोर्शे केयेन फेसलिफ्ट शुक्रवार को होगी लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.36 करोड़ रुपये
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे अपनी केयेन फेसलिफ्ट को भारत में 14 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारत में इस गाड़ी की कीमतों का कंपनी की वेबसाइट पर पहले ही खुलासा कर दिया गया था। पोर्शे केयेन फेसलिफ्ट SUV की शुरुआती कीमत 1.36 करोड़ रुपये और केयेन कूपे फेसलिफ्ट की 1.42 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। हालांकि, अभी तक इसके E-हाइब्रिड और टर्बो वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
पहले से दमदार होगा नई केयन का पावरट्रेन
पॉर्श केयेन फेसलिफ्ट में नए टायकन से प्रेरित हेडलैंप और बोल्ड लुक के लिए एक बड़ी ग्रिल मिलती है, जबकि रियर में नई LED टेललाइट्स और नया बंपर दिया गया है। केबिन में अब इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 3 स्क्रीन, एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक पैसेंजर-साइड डिस्प्ले है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम से लैस बनाया गया है। इसमें दमदार 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 343bhp की पावर देने में सक्षम है।