नई पोर्शे केयेन SUV की कीमतें आई सामने, जानिए इस लग्जरी गाड़ी के फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने इसी महीने अपनी नई पोर्शे केयेन को भारत में लॉन्च किया था। इस कार को शानदार लुक, नए डिजाइन वाले केबिन और अधिक पावर के साथ पेश किया गया है, जो स्टैंडर्ड SUV और कूपे वेरिएंट में उपलब्ध है। अब इस गाड़ी की कीमतें सामने आ गई हैं। इसमें मैट्रिक्स डिजाइन वाले शॉर्प LED हेडलैंप और अपडेटेड टेललाइट्स मिलती हैं, जबकि हुड और फेंडर को नया लुक दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो पोर्शे केयेन SUV के फ्रंट एयर इंटेक पर विशेष प्लैटिनम फिनिश, 21 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और पीछे 'पोर्शे' की ब्रांडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक साइड विंडो और स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम कार को और भी स्पोर्टी लुक देता है। इसमें डायनेमिक लाइट सिस्टम के साथ LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। खरीदारों के पास इसे पांच रंगों- महोगनी, कैरारा व्हाइट, जेट ब्लैक, क्रेयॉन और मूनलाइट ब्लू में चुनने का विकल्प मिलेगा।
दो इंजनों के विकल्प में आती है यह गाड़ी
नई पोर्शे केयेन SUV में 349hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट 3.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल V6 इंजन मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में 4.0-लीटर वाला ट्विन-टर्बो, V8 इंजन उपलब्ध है, जो 468hp की पावर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 25.9kWh की बैटरी पैक के विकल्प के साथ एक हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटे है।
इन फीचर्स से लैस है नई पोर्शे केयेन SUV
इस गाड़ी में सिल्वर और टेक्सचर्ड एल्यूमीनियम फिनिश डैशबोर्ड दिया जा सकता है। इसमें ब्रश एल्यूमीनियम डोर सिल्स, क्रेयॉन-रंगीन सीटबेल्ट, नए लोगो और पैरानॉमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एक प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 8-वे इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेब लेदर की स्पोर्ट्स सीटें शामिल हैं। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, EBD और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या है इसकी कीमत?
नई पोर्शे केयेन SUV को भारतीय बाजार में 1.36 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके कूपे मॉडल की कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
केयेन इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही कंपनी
वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे इस समय एक नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। कंपनी जल्द अपनी केयेन इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे ब्रांड के प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इस कार को स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट तकनीक के साथ शानदार केबिन दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित होगी, जो अधिकतम 603hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।