नई पोर्शे बॉक्सस्टर इलेक्ट्रिक कार पर चल रहा काम, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
जर्मनी की सुपरकार निर्माता कंपनी पोर्श जल्द ही नई बॉक्सस्टर इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसे रेस ट्रैक पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी को फॉक्सवैगन समूह के मॉड्यूलर PPE प्लेटफॉर्म पर बनाया है, जिसे विशेष रूप से EVs के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा पोर्श बॉक्सस्टर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो आगामी पोर्श बॉक्सस्टर इलेक्ट्रिक कार काफी हद तक इसके ICE-संचालित मॉडल के समान ही दिखती है। इसमें आकर्षक DRLs के साथ एक स्कल्प्टेड हुड, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, विंडस्क्रीन, चौड़े एयर डैम, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, डोर-माउंटेड ORVMs, फ्रेमलेस विंडो के साथ दो बड़े दरवाजे, सॉफ्ट-टॉप रूफ और डिजाइनर अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलेंगे, जो इसे और भी आकर्षक लुक प्रदान करेंगे।
सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर चलेगी गाड़ी
पोर्श बॉक्सस्टर EV के पावरट्रेन की कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक को जोड़ा जाएगा। यह गाड़ी फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी और इसे मात्र 25 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी करीब 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इन फीचर्स से लैस है पोर्श बॉक्सस्टर EV
अंदर की तरफ पोर्श बॉक्सस्टर EV में कुछ फील-गुड फीचर्स के साथ एक स्पोर्टी लेकिन शानदार 2-सीटर केबिन दिया गया है। इस स्पोर्ट्स कार में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए पैडल शिफ्टर्स के साथ नया डैशबोर्ड डिजाइन, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, रेसिंग-स्टाइल बकेट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा होगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में ADAS तकनीक और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में पोर्श बॉक्सस्टर EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है।
जल्द लॉन्च होगी पोर्शे केयेन SUV
पोर्शे ने अपनी पोर्शे केयेन और केयेन कूपे के फेसलिफ्ट वेरिएंट की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने देश में इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन इनकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी। कार निर्माता ने 2023 पोर्श केयेन फेसलिफ्ट को पिछले महीने शंघाई ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। नई पोर्शे केयेन कई डिजाइन ट्वीक्स के साथ आएगी, जिसके केबिन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।