पोर्शे केयेन फेसलिफ्ट की भारत में बुकिंग शुरू, जुलाई में होगी डिलीवरी
जर्मन वाहन निर्माता पोर्शे ने अपनी पोर्शे केयेन और केयेन कूपे के फेसलिफ्ट वेरिएंट की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने देश में इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन इनकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी। कार निर्माता ने 2023 पोर्श केयेन फेसलिफ्ट को इस हफ्ते की शुरुआत में शंघाई ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। नई पोर्शे केयेन कई डिजाइन ट्वीक्स के साथ आएगी, जिसके केबिन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
नई पोर्शे केयेन में पहले से दमदार होगा इंजन
2023 पोर्श केयेन में पहले से दमदार 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन मिलेगा, जो 348hp की पावर और 499Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें E-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ टर्बोचार्ज्ड V6 यूनिट मिलती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 174hp का पावर देगी, जो 25.9kWh क्षमता की बैटरी से जुड़ी होगी और यह सेटअप 463hp की अधिकतम पावर देगा। केयेन S में अब V6 के बजाय 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1.27 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) होगी।