पोर्शे 911 कार पर आधारित गेंबाला मार्सियन हुई पेश, कीमत 9.5 करोड़ रुपये से अधिक
जर्मन ट्यूनिंग कंपनी गेंबाला को पोर्शे और मैकलारेन कारों को नया रूप देने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी लेटेस्ट कार गेंबाला मार्सियन को पेश किया है। यह एक ऑफ-रोड सुपरकार है जो न्यू जनरेशन पोर्श 911 टर्बो S पर आधारित है। इस कार को बीस्पोक सस्पेंशन के साथ पथरीले इलाकों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। तो आइये जानते हैं इस ऑफ-रोड सुपरकार के बारे में।
नाम के अनुरूप बनाया गया है कार को
इस कार का नाम फ्रांसीसी शब्द मार्शियन से लिया गया है, जिसका अर्थ ऊबड़-खाबड़ इलाकें होता है। इसे संयुक्त अरब अमीरात में तैयार किया गया है और यह वहां के रेतीले टीलों से प्रेरित है।
बाहरी लुक पूरी तरह हुआ है रि-डिजाइन
गेंबाला मार्सियन के बाहरी लुक को पूरी तरह से रि-डिजाइन किया गया है। लगभग सभी बॉडी पैनल को मार्सियन के लिए पूरी तरह से यूनिक डिजाइन से तैयार किया गया है। इसमें एक नए बोनट के साथ स्पोर्टी दिखने वाला फ्रंट बम्पर है, जिसके बीच में एक बड़ा स्कूप लगा है। कार के दोनों ओर एयर इंटेक स्पेस को पहले से बड़ा बनाया गया है और दरवाजे के पैनल भी नए हैं।
फुली लेदर है कार का इंटीरियर
मार्सियन के इंटीरियर लुक की बात करें तो कार में पहले से लगे कार्बन-फाइबर सेंटर कंसोल की जगह एक फुली लेदर का इंटीरियर ट्रिम का विकल्प के रूप में दिया गया है। हालांकि, इंटीरियर डिजाइन और उपकरणों को 911 टर्बो S के समान ही रखा गया है। इसके अलावा गेंबाला मार्सियन फुली कस्टमाइजेशन के लिए भी उपलब्ध है। मतलब ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार इसमें बदलाव करवा सकते हैं।
फ्लैट-सिक्स टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है कार में
मार्सियन नए ट्यूनिंग के साथ बेस मॉडल के समान फ्लैट-सिक्स टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिससे अब कार का इंजन 740hp की पावर पर 930Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह मार्सियन को 320kph से अधिक की टॉप स्पीड भी देता है। यह कार महज 2.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड प्राप्त कर सकती है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को 830hp की पावर वाला एक और इंजन विकल्प भी मिलता है।
पांच ड्राइविंग मोड से लैस है कार
पोर्श 911 टर्बो S को पथरीले इलाकों से निपटने में सक्षम बनाने के लिए इसमें बीस्पोक सस्पेंशन को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें सॉलिड पिस्टन डैम्पर तकनीक और इंटेलिजेंट एक्टिव डैम्पर कंट्रोल के साथ सामने की तरफ डबल विशबोन लगे हैं। इस कार को रोड के अलावा बजरी, मिट्टी, रेत और बर्फ के लिए ड्राइव मोड से लैस किया है। रोड मोड में ऑफ-रोडिंग के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस को 120mm से बढ़ाकर 250mm किया जा सकता है।
नौ करोड़ से अधिक है कीमत
मार्सियन को वर्तमान में केवल यूरोपीय, मध्य पूर्वी और अमेरिकी बाजारों के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें उत्पादन केवल 40 यूनिट्स तक सीमित है। इनमें से 10 लॉन्च एडिशन मॉडल पहले ही बेचे जा चुके हैं और बाकी 30 में से आधी से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। अमेरिकी बाजार में इस कार की कीमत लगभग 9.75 करोड़ रुपये रखी गई है।