लीक्स जेको EV आई सामने, पौधों से बने मटेरियल से तैयार हुई है इसकी बॉडी
स्पेन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी लीक्स ने दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी लीक्स जेको पेश की है। कंपनी की मानें तो यह गाड़ी पौधों की मदद से तैयार हुई है। इस इलेक्ट्रिक कार का वजन मात्र 550 किलोग्राम है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी पैक जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है लीक्स जेको का लुक?
लीक्स जेको एक दो दरवाजों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार है। यह मोनोकोक फ्रेम पर आधारित है। इस गाड़ी की बॉडी को पौधों पर आधारित सस्टेनेबल बायोकम्पोजिट मटेरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं और देखने में यह काफी स्पोर्टी लगती है। पीछे की तरफ इसमें चौकोर LED लाइट्स और विंडस्क्रीन दी गई है। डायमेंशन की बात करें तो यह 2700mm लंबी है।
150 किलोमीटर की रेंज देगी लीक्स जेको
लीक्स जेको में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और 13kWh नॉन-रिमूवल बैटरी-पैक दिया गया है। यह सेटअप 20hp की पावर और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक नहीं है और इसे 7 घंटे की फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी। उम्मीद है कि कंपनी इसमें एक अधिक पावरफुल बैटरी पैक को भी जोड़ सकती है।
लीक्स जेको में मिलेगा 2-सीटर केबिन
लीक्स जेको एक 2 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसमें 2-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम और ट्रैफिक की जानकारी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 12-इंच के पहिए दिए गए हैं। इसके अलावा इसके केबिन को कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
लीक्स जेको की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास होगी।
MG भी लॉन्च कर चुकी है अपनी छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी
MG ने पिछले महीने अपनी कॉमेट EV को भारत में उतारा है। लीक्स जेको की तरह ही यह एक छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। कंपनी ने गुजरात मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस गाड़ी का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसे चार रंगों में विकल्प में उतारा गया है। इसमें 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 230 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू है।