
पियाजियो भारत में ला रही नए स्कूटर, अलग ब्रांड के तहत होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
इतालवी वाहन निर्माता पियाजियो भारत में नए स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मिशेल कोलानिनो ने इस बात की पुष्टि की है।
यह भी बताया है कि नए स्कूटर संभवतः किसी नए ब्रांड के अंतर्गत आएंगे।
वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में वेस्पा और अप्रिलिया रेंज के स्कूटर बेचती है, लेकिन अब वह 'वैल्यू' सेगमेंट में प्रवेश करने में रुचि रखती है। इसका मतलब है कि आगामी स्कूटर किफायती होंगे।
कीमत
नए स्कूटर्स की इतनी हो सकती है कीमत
इस समय भारत में सबसे किफायती पियाजियो ब्रांडेड स्कूटर वेस्पा 125 और अप्रिलिया स्टॉर्म 125 हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है।
कंपनी जिस वैल्यू सेगमेंट का जिक्र कर रही है, उसमें स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
संभावना है कि इस कीमत के आस-पास पियाजियो रेंज स्कूटर को नए ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है, जिससे उसे अप्रिलिया और वेस्पा स्कूटर को प्रीमियम पर बेचना जारी रखने में मदद मिलेगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी चल रहा काम
नए स्कूटर्स के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पिछले कुछ सालों में पियाजियो स्कूटर्स के कुछ टेस्ट मॉडल देखे गए हैं।
इन स्कूटर्स का निर्माण स्थानीय स्तर पर किए जाने की संभावना है और कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी किए जा सकते हैं। इससे कुछ दोपहिया वाहनों की कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा पियाजियो भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित कर रही है, जिसे वेस्पा ब्रांड के तहत रखा जा सकता है।