अब जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स आसानी से खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, इन कंपनियों का हुआ करार
फूड डिलीवरी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में तेजी लाने के लिए ताइवान की बैटरी स्वैपिंग कंपनी गोगोराे इंक, जाेमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के बीच करार हुआ है। इसके तहत, दोनों कंपनियां जोमैटो के लास्ट-माइल डिलीवरी पार्टनर्स को आसान शर्तों पर किफायती ऋण और बैटरी स्वैपिंग की सेवा देगी। वर्तमान में जोमैटो के देश में 3 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स हैं। हाल ही में जोमैटो ने बैटरी स्वैपिंग के लिए सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी भी की है।
साझेदारी से डिलीवरी पार्टनर्स को भी होगा फायदा
गोगोरो के संस्थापक और CEO होरेस ल्यूक ने कहा, "भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए हम डिलीवरी पार्टनर्स को स्मार्ट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और बैटरी स्वैपिंग की सुविधा का सुलभ मार्ग प्रदान करेंगे।" जोमैटो फूड डिलिवरी के COO मोहित सरदाना ने कहा, "सस्ती, विश्वसनीय और सुलभ बैटरी स्वैपिंग समाधानों द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण को कम करने के अलावा डिलीवरी पार्टनर्स की आय को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।"