जोमैटो फूड डिलीवरी में उतारेगी 50,000 EV दोपहिया वाहन, सन मोबिलिटी से किया करार
देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इसी दिशा में अब फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन ऊर्जा अवसंरचना और सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी अगले दो वर्ष तक जोमैटो को 50,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (EV) के बेड़े के लिए बैटरी अदला-बदली (बैटरी स्वैपिंग) समाधानों की पेशकश करेगी। इसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से प्रदूषण होगा कम
सन मोबिलिटी के CEO अनंत बडजात्या ने कहा, "जोमैटा के साथ गठबंधन एक स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के सन मोबिलिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" जोमैटो के COO मोहित सरदाना ने कहा, "बैटरी स्वैप करने के लिए सन मोबिलिटी के साथ हमारे जुड़ाव EV-आधारित डिलीवरी में बदलाव को गति देंगे।" बता दें, हाल ही में वोल्टअप ने बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए BSNL से साझेदारी की है।