ओरक्सा मेंटिस इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक कल होगी लॉन्च, देगी इतनी रेंज
बेंगलुरू की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप ओरक्सा एनर्जीज कल (21 नवंबर) अपनी मेंटिस इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को पहली बार 2019 इंडिया बाइक वीक में प्रदर्शित किया गया था और अब 4 साल बाद यह बाजार में दस्तक देगी। इस दौरान ओरक्सा मेंटिस में कई बदलाव किए गए हैं। यह परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अल्ट्रावॉयलेट F77 को टक्कर देगी, जो बेंगलुरू की ही स्टार्टअप कंपनी का उत्पाद है।
ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो मेंटिस एक नेकेड इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें शार्प और आक्रामक फ्रंट प्रोफाइल मिलती है। लेटेस्ट बाइक को ड्यूल-बैरल हेडलैंप, स्प्लिट सीट सेटअप के साथ उतारा जाएगा। इसकी सीट के नीचे एक हिस्से में बैटरी पैक रखने के लिए जगह दी गई है। दोपहिया वाहन में पीछे की तरफ स्प्लिट ग्रैब रेल और एक LED टेललैंप मिलती है। लॉन्च से पहले 'इलेक्ट्रिक भारतमाला' नाम से बाइक ने 28 दिनों में 7,000 किलोमीटर दूरी तय की है।
सिंगल चार्ज में देगी 200 किलोमीटर की रेंज
ओरक्सा मेंटिस में 9kw की स्वैपेबल बैटरी को 28kw (37.5bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसकी तुलना में अल्ट्रावॉयलेट F77 में 10.3kw की बैटरी मिलती है, जो 307 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स का खुलासा लॉन्च के समय होगा। अनुमानित कीमत अल्ट्रावॉयलेट F77 की शुरुआती कीमत 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।