महिंद्रा XUV400 1.75 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानिए क्या है खास
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी महिंद्रा XUV400 को देश में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस गाड़ी का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल भी बनाया था, जिसकी केवल एक ही यूनिट बनाई गई थी। इस गाड़ी को नीलाम किया है, जिसे 1.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हैदराबाद के करुणाकर कुंदवरम ने खरीदा है। इन पैसों को महिंद्रा दान करेगी। यह 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' लाइन-अप के तहत कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV है, जो XUV300 पर आधारित है।
आनंद महिंद्रा ने दी इस गाड़ी की चाबी
महिंद्रा ने दिसंबर 2022 में ही घोषणा की थी कि वह अपनी अपकमिंग XUV400 गाड़ी को एक स्पेशल एडिशन में नीलामी के लिए उतारेगी और इन पैसों को जरूरतमंंदों की मदद के लिए दान किया जायेगा। इस गाड़ी के लिए कई लोगों ने बोली लगाई, लेकिन सबसे अधिक बोली लगाकर करुणाकर ने इसे अपने नाम किया। बता दें कि आनंद महिंद्रा ने खुद इस गाड़ी की चाबी करुणाकर को दी है।
क्यों खास है लिमिटेड एडिशन महिंद्रा XUV400?
महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, वाइड एयर डैम्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो दिया गया है। इस EV के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इस SUV के पिछले हिस्से में रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी हैं। इस मॉडल में नया शाइनिंग ब्लू पेंट और केबिन मिला है।
दो पावरट्रेन के विकल्प में आती है XUV400
भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV400 को दो वेरिएंट EC और EL में लॉन्च किया गया है। EC मॉडल में 34.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 375 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके EL मॉडल में 39.4kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। इस कार की मोटर 150bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इन फीचर्स से लैस है महिंद्रा XUV400
महिंद्रा XUV400 में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें कॉपर रंग के ट्रिम्स के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस SUV में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स भी हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार के EC मॉडल को 15.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप मॉडल EL को 18.99 लाख रुपये में उतारा गया है। यह कीमत शुरुआती 5,000 बुकिंग के लिए मान्य है। XUV400 की बुकिंग 26 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है। अब तक इसकी 15,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। कंपनी मार्च में इसके EC मॉडल की डिलीवरी शुरू करेगी। EL मॉडल की डिलीवरी दिवाली के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है।