इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब सेकेंड हैंड कार सेल करेगी ओला
क्या है खबर?
ओला की इस्तेमाल की गई कारों की खुदरा बिक्री में प्रवेश करने की संभावना है। इस बिजनेस को ओला कार्स कहा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, ओला एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने जा रही है जिसका इस्तेमाल कर लोग अपनी पुरानी कार को बेच सकेंगे।।
हालांकि, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि कारों की स्थिति की जांच करने के लिए एक अलग ऐप बनाया जाएगा या मौजूदा ओला ऐप में फीचर जोड़ा जाएगा।
जानकारी
ओला बना रही टीम
कंपनी ने ओला कार्स के लिए एक टीम बनानी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने इसके लिए बेंगलुरु में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने की भी उम्मीद है।
साथ ही 'ओला कार्स' नामक एक अकाउंट भी बनाया गया है, जिससे 21 जुलाई को एक फेसबुक पोस्ट भी किया गया जिसमें लिखा था-"अधिक मूल्य, कम परेशानी-अपनी कार को बेचना आसान हुआ।"
हालांकि, कंपनी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
जानकारी
ओला जल्द लाएगी IPO
ओला IPO (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) के जरिए शेयर बाजारों में लिस्टिंग होने की भी तैयारी कर रही है। ताकि ओला अपने शेयरधारकों को उनका पैसा वापस कर सकें।
भारत का सेकेंड-हैंड कार बाजार कई स्टार्टअप कंपनी-जैसे कारदेखो, कार्स 24, ड्रूम, स्पिनी और कारट्रेड पहले से ही हैं।
इनमें से ड्रूम ने हाल ही में प्री-IPO फंडिंग राउंड में 200 मिलियन डॉलर जुटाए, जबकि स्पिनी ने सीरीज डी फंडिंग में 108 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।
जानकारी
इन बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी ओला
मार्केट रिसर्च फर्म P&S इंटेलिजेंस के एक अध्ययन के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस्तेमाल की गई कारों का बाजार 2020 में 18.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1.36 अरब रुपये) से 2030 में 70.8 बिलियन डॉलर (लगभग 5.27 अरब रुपये) होने की उम्मीद है, जो कि 14.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर है।
इसलिए इस बड़े यूज्ड कार रिटेलिंग सेगमेंट में ओला की एंट्री स्पिनी और कारदेखो जैसी कंपनियों को टक्कर देगी।
न्यू लॉन्चिंग
ओला जल्द ला रही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। ओला का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पीड, रेंज, बूट स्पेस के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में क्लास-लीडिंग होगा।
लॉन्चिंग से पहले ही सुर्खियों में छा जाने वाले इस स्कूटर की बुकिंग सिर्फ 499 रुपये की टोकन राशि देकर की जा रही है। 10 कलर और दो वेरिएंट्स के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख के रुपये के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।