Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू, जानें टोकन मनी और पूरी प्रक्रिया
ओला स्कूटर की बुकिंग शुरू

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू, जानें टोकन मनी और पूरी प्रक्रिया

Jul 16, 2021
10:49 am

क्या है खबर?

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर अब बहुत जल्द आपका हो सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और ग्राहक सिर्फ 499 रुपये की टोकन मनी के साथ इसे ओला इलेक्ट्रिक्स के वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। बता दें कि यह टोकन मनी पूरी तरह से वापसी योग्य होगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

बुकिंग प्रक्रिया

इस तरह कर सकते है बुकिंग

इच्छुक ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट olaelectric.com पर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए OTP के द्वारा आपको अपने फोन नंबर से लॉग इन करना होगा। भुगतान के लिए कंपनी ने नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, UPI, E-वॉलेट या ओलामनी का विकल्प भी दिया है। ग्राहक एक से ज्यादा स्कूटर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा एक रीक्वेस्ट लेटर के द्वारा बुक किए गए नाम को किसी और के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।

जानकारी

बुकिंग के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं

बुकिंग होने के बाद इसे कभी भी रद्द या इसमें बदलाव किया जा सकता है। रद्द होने पर 7-10 दिनों के भीतर ग्राहक को भुगतान की गई पूरी राशि वापस लौटा दी जाएगी। ग्राहक बाद में अपने ओला स्कूटर का रंग और वेरिएंट भी चुन सकते हैं। ओला स्कूटर को बुक करने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी और ग्राहक OTP द्वारा लॉग इन किए गए फोन नंबर से बुकिंग कर सकते हैं।

फीचर्स

90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा ओला स्कूटर

ओला स्कूटर में एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन और एक सिंगल-पीस सीट होगी, जिसके नीचे सबसे बड़ा इन-क्लास स्टोरेज कम्पार्टमेंट होगा। एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 150 किमी की रेंज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और यह लगभग 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आ सकता है। वहीं, इसमें रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी होने की संभावना भी है। इसके साथ ही एक पिलर ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' हेडलाइट भी होगी।

जानकारी

ये हो सकती है संभावित कीमत

ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS iQube, एथर 450X और आगामी सिंपल एनर्जी मार्क 2 से होगा।