ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले दिन की खरीद पर मिले 10,000 से अधिक ऑर्डर
क्या है खबर?
ओला ने 15 अगस्त को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग 31 अगस्त तक जारी रहीं और 1 सितंबर को कंपनी ने इस स्कूटर के लिये 'जल्द खरीद' का विकल्प भी दिया।
इस विकल्प के तहत कंपनी को एक दिन में S1 के लिये 10,000 से अधिक ऑर्डर मिले। इसकी जानकारी कंपनी के संस्थापक और CEO भविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी।
1 सितंबर को मिले इन ऑर्डर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
डिजाइन
क्या है ओला के दोनों स्कूटर के डिजाइन में अंतर?
डिजाइन के मामले में ओला S1 और S1 प्रो में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही नये आधुनिक हेडलैंप, LED हेडलैंप और सीट के नीचे 36 लीटर के बूट स्टोरेज के साथ आते हैं।
कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिये हैं। S1 को पांच रंग विकल्पों में पेश किया जा रहा है जबकि S1 प्रो के लिये 11 रंग विकल्प पेश किये गये हैं।
क्षमता
क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज?
ओला S1 में 3kWh की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसे एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 141 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता देती है।
इस स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं। कंपनी के अनुसार, ईको मोड में यह 141 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि स्पोर्ट्स मोड में यह 100 से 120 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
इस S1 स्कूटर में ओला ने 95 किलोमीटर प्रति घटे की टॉप स्पीड दी है।
कीमत
क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?
ओला S1 स्कूटर की बुकिंग्स महज 499 रुपये देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से की गई थी।
यह स्कूटर पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के S1 प्रो का ही किफायती वेरिएंट है। इसे भी S1 प्रो के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है।
ओला ने नये S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी के अनुसार, यह कीमत सिर्फ कुछ शुरूआती ग्राहकों के लिए ही रखी गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के लाइनअप में ओला के पास केवल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो हैं।
ओला अपने पोर्टफोलियो में विस्तार के लिये एक इलेक्ट्रिक कार बना रही है, जिसकी एक झलक 15 अगस्त के ऑनलाइन इवेंट में भी दिखाई गई थी।
कंपनी का कहना है कि यह कार बाजार में इस कार की आधिकारिक लॉन्चिंग 2024 में की जाएगी। भविश का दावा है कि यह भारत की सबसे स्पोर्टी कार होगी।