ओला S1 एयर की सभी के लिए कीमत हुई 1.1 लाख रुपये
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 एयर स्कूटर की कीमत में संशोधन किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आज से सभी के लिए 1,09,999 (एक्स-शोरूम) रुपये समान कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने 28 जुलाई से पहले स्कूटर की बुकिंग कराने वालों के लिए ही यह कीमत ऑफर की थी। 31 जुलाई से इसकी कीमत 1,19,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होनी थी, लेकिन कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने बताया कि मांग को देखते हुए 15 अगस्त तक ऑफर बढ़ा दिया है।
इन खासियत के साथ आता है S1 एयर
ओला S1 एयर का डिजाइन और लुक कंपनी के अन्य S1 स्कूटर के समान ही है। इसमें 2.5KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। यह सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि यह महज 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलाेमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा हाेगी। इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, स्पोर्ट और रिवर्स, इको मोड मिलेंगे।