Page Loader
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, अगले महीने होगी डिलीवरी
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, अगले महीने होगी डिलीवरी

Aug 02, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे किफायती ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। अगले महीने में इसकी डिलीवरी प्रारम्भ होगी। बिक्री विंडो खुलने के साथ ही स्कूटर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और इसी कारण बुकिंग का आंकड़ा 50,000 के पार पहुंच गया है। यह देखते हुए ही कंपनी ने ओला S1 एयर की प्रारंभिक विशेष कीमत 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की छूट को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

खासियत 

नए S1 एयर में मिलते हैं ये फीचर्स 

ओला S1 एयर को नए नियॉन सहित 6 रंगों के विकल्प में पेश किया गया है। इसमें लेटेस्ट मूवOS 3 दिया गया है, जिसमें प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, पार्टी मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग, मूड्स और प्रोफाइल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा और 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। राइडिंग को आसान बनाने के लिए इसमें इको, स्पोर्ट और रिवर्स मोड दिए गए हैं।