Page Loader
ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक कल लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@MyMobile_India)

ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Feb 04, 2025
04:49 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक कल (5 फरवरी) भारतीय बाजार में रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसको लेकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है। इसमें ओला रोडस्टर के उत्पादन के लिए तैयार मॉडल की झलक दिखाई गई है। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को लॉन्च किया था, लेकिन अभी तक डिलीवरी शुरू नहीं की थी। अब इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा करने के साथ डिलीवरी भी शुरू होगी।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है रोडस्टर 

रोडस्टर X के प्री-प्रोडक्शन मॉडल में कई राइडिंग मिलते हैं। साथ ही मूवओएस 5 द्वारा संचालित 4.3-इंच की LCD दी गई है। यह एडवांस रीजेन, क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, TPMS अलर्ट, ओला मैप्स नेविगेशन, OTA अपडेट, डिजिटल चाबी अनलॉक और ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी मिलती है। दूसरी तरफ रोडस्टर में हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड मिलते हैं। इसमें 6.8-इंच की TFT टचस्क्रीन के साथ प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड और टैम्पर अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी 

इन बैटरी विकल्पों से लैस है रोडस्टर 

रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक बाइक के एंट्री-लेवल वेरिएंट रोडस्टर X रोडस्टर में 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं। यह बाइक 124 किमी/घंटा की शीर्ष गति से चल सकती है और 2.8 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 74,999 रुपये से 99,999 रुपये के बीच है। रोडस्टर 3kWh, 4.5kWh और 6kWh बैटरी से लैस है और कीमत 1.05 लाख से 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने जारी किया टीजर