TVS मोटर को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंची ओला, जानिए कैसी रही बिक्री
क्या है खबर?
साल 2025 के पहले महीने में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना 19 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है।
वाहन पोर्टल के अनुसार, पिछले साल जनवरी में बेचे गए 82,149 EVs की तुलना में पिछले महीने 97,677 बिक्री हुई है। इसके साथ ही अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच 9.41 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बिकी हैं।
जनवरी में ओला इलेक्ट्रिक TVS मोटर को पछाड़ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में फिर से नंबर 1 पर पहुंच गई है।
ओला
पहले पायदान पर फिर पहुंची ओला
ओला इलेक्ट्रिक ने भले ही जनवरी में पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
कंपनी ने पिछले महीने 24,330 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। यह आंकड़ा जनवरी, 2024 में 32,424 रहा था।
EV निर्माता ने वित्त वर्ष 2025 के 10 महीनों में कुल 3.11 लाख वाहन बेचे हैं, जो सालाना आधार पर 29 प्रतिशत अधिक है। बचे हुए 2 महीनों में बिक्री 4 लाख के पार जाने की उम्मीद है।
TVS मोटर
आखिरी 3 दिनों में पिछड़ी TVS मोटर
पिछले महीने TVS मोटर 23,788 स्कूटर बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही है और पहले पायदान पर पहुंचने से महज 542 के आंकड़े से पिछड़ गई है।
यह बिक्री जनवरी, 2024 की 15,358 से सालाना 55 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी 1-28 जनवरी तक बिक्री सूची में सबसे आगे थी, लेकिन महीने के आखिरी 3 दिनों में ओला से पिछड़ गई। वित्त वर्ष 2025 में अब तक कंपनी 1.87 लाख i-क्यूब स्कूटर बेचे हैं।
बजाज
तीसरे पायदान पर रही है यह कंपनी
बजाज ने पिछले महीने 21,294 चेतक स्कूटर की बिक्री दर्ज करते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया है।
यह जनवरी, 2024 में बेचे गए 10,891 बजाज चेतक की तुलना में 96 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2025 के 10 महीनों में कुल बिक्री 1.74 लाख रही है।
एथर एनर्जी इस सूची में चौथी कंपनी रही है, जिसने पिछले महीने 12,895 स्कूटर बेचे हैं। दूसरी तरफ ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 3,611 स्कूटर बिक्री के साथ 5वें पायदान पर रही है।