ओला इलेक्ट्रिक ने शुरू की 'बॉस सेल', S1 मॉडल्स पर पाएं 25,000 रुपये तक छूट
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने त्यौहारी सीजन के लिए 'बॉस सेल' शुरू की है। इस सेल में ओला S1 X 2kWh वेरिएंट पर भारी छूट दी गई है। 75,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाले इस वेरिएंट को अब केवल 49,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी ने ग्राहकों के लिए 40,000 रुपये तक के कई अन्य त्यौहारी लाभ भी पेश किए हैं।
ये ऑफर्स दे रही कंपनी
ओला की सेल में S1 पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। विशेष रूप से S1 X 2kWh पर 25,000 रुपये की फ्लैट नकद छूट और अन्य S1 मॉडल पर 15,000 रुपये तक छूट दी जा रही है। इसके साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी मुफ्त है, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक का फाइनेंस ऑफर और 6,000 रुपये का मुफ्त मूवOS+ अपग्रेड भी उपलब्ध है।
नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम की हुई घोषणा
ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ग्राहकों के लिए 'हाइपरसर्विस' नामक नई सेवा की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य बिक्री के बाद की सेवाओं में सुधार करना है। इस पहल के तहत, कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक अपने नेटवर्क को 10,000 तक बढ़ाना है। इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक 1 लाख थर्ड-पार्टी मैकेनिकों को प्रशिक्षित करेगी, ताकि वे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेवा के लिए तैयार हो सकें।