
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर हुआ जारी, फीचर्स सहित कई चीजों का किया गया खुलासा
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के एक कदम और आगे बढ़ चुकी है।
हाल ही में कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें इसके लुक्स और प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई है।
बता दें कि इससे पहले ओला द्वारा इस नए स्कूटर के कलर के बारे में लोगों से सोशल मीडिया पर सुझाव लिए गए थे।
आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।
जानकारी
टीजर मे कही गई है ये बातें
जारी हुए टीजर से पता चलता है कि यह एक नया डिजाइन है और यह बेहतर ट्रैक्शन और कॉर्नरिंग के साथ पेश किया जायेगा।
ओला के CEO ने दावा किया है कि आप उनके इस ट्वीट को जितनी तेजी से पढ़ सकते हैं, उससे तेज यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
इस महीने के अंत में इसकी कीमत के जारी होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखे पूरा टीजर
Took this beauty for a spin! Goes 0-60 faster than you can read this tweet! Ready or not, a revolution is coming! #JoinTheRevolution @Olaelectric https://t.co/ZryubLLo6X pic.twitter.com/wPsch79Djf
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 2, 2021
लुक
स्माइली फेस हेडलाइट है इसकी खासियत
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, पर इसमें एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक सिंगल-पीस सीट होगी, जिसके नीचे सबसे बड़ा-इन-क्लास स्टोरेज कम्पार्टमेंट होगा।
इसके साथ ही एक पिलर ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' हेडलाइट भी होगी। स्कूटर में लाइटिंग के लिए एक फुल-LED सेटअप भी होगा।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ सक्षम 7.0-इंच का ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी वाला रंगीन टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल पैक हो सकता है।
बैटरी रेंज
150 किमी की रेंज देगा ओला स्कूटर
ओला का दावा है कि ये फास्ट चार्जिंग बैटरी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होंगी और 75 किलोमीटर का रेंज देगी।
वहीं, इसमें रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी होने की संभावना भी है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 150 किमी की रेंज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और यह लगभग 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आ सकता है।
जानकारी
इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च
ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS iQube, एथर 450X और आगामी सिंपल एनर्जी मार्क 2 से होगा।