ओला की इलेक्ट्रिक बाइक जल्द दे सकती है दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक
ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के करीब पहुंच गई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल को हाल ही में एक बाइक की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से 15 अगस्त को पर्दा उठाया जा सकता है। बता दें, पिछले साल 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने भारतीय बाजार में 4 इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट मॉडल्स का प्रदर्शन किया था।
रोडस्टर बाइक की सवारी करते दिखे कंपनी प्रमुख
सामने आया वीडियो ओला के प्लांट में टेस्टिंग के दौरान का है। हालांकि, इसमें साफ नहीं हो पाया है कि टेस्ट किया गया मॉडल कौन-सा है। संभावना है कि कंपनी प्रमुख द्वारा चलाया गई माेटरसाइकिल रोडस्टर मॉडल हो सकती है। पहले जारी किए टीजर में ओला ने बैटरी पैक का खुलासा करते हुए बताया था कि वह अभी तक की बाइक्स से बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। इसे पेट्रोल-संचालित बाइक्स के इंजन और फ्यूल टैंक की जगह सेट करेगी।
पिछले साल पेश किए थे कॉन्सेप्ट मॉडल
पिछले साल EV निर्माता ने रोडस्टर, एडवेंचर, क्रूजर और डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट मॉडल्स का प्रदर्शन किया था। इन सभी बाइक्स में एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। क्रूजर बाइक लुक में काफी हद तक बजाज एवेंजर्स जैसी होगी, जबकि रोडस्टर बाइक में ब्लूटूथ और गूगल मैप को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ओला एडवेंचर बाइक को लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। दूसरी तरफ डायमंडहेड एक इलेक्ट्रिक सुपर स्पोर्ट्स बाइक हाेगी।