ओला की इलेक्ट्रिक बाइक्स कब होंगी लॉन्च? सामने आई ये जानकारी
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में दबदबा कायम करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक अब इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में जुट गई है। दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च को लेकर खुलासा किया है। ओला ने कहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल डायमंडहेड, एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूजर वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में आएंगे। इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में सीमित विकल्प होने के कारण कंपनी के पास क्षेत्र में अपनी जगह बनाने का अच्छा मौका है।
ऐसे होंगे क्रूजर और रोडस्टर के फीचर
ओला ने पिछले साल अगस्त में 4 इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट पेश किए थे। इन बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो क्रूजर बाइक लुक में काफी हद तक बजाज एवेंजर्स जैसी दिखती है। इसमें LED DRLs के साथ हेडलैंप और बड़े फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन में बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया है। दूसरी तरफ रोडस्टर बाइक में LED लाइट्स की पट्टी के साथ हेडलाइट्स के साथ ब्लूटूथ और गूगल मैप को सपोर्ट्स करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
बड़ी बैटरी और शक्तिशाली मोटर के साथ आएंगी बाइक्स
ओला एडवेंचर बाइक को लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें LED DRLs के साथ पॉड लाइट्स और पीछे देखने के लिए इसमें बड़े साइड मिरर की भी सुविधा होगी। दूसरी तरफ ओला डायमंडहेड में विंडस्क्रीन, LED स्ट्रिप हेडलैंप और क्लिप ऑन हैंडलबार के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी का दावा है कि आने वाली ओला इलेक्ट्रिक बाइक में स्कूटर की तुलना में बड़े बैटरी पैक के साथ सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर होगी।