बैटरी की जांच के लिए ओकिनावा ने वापस बुलाए 3,215 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मुफ्त में होंगे रिपेयर
ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने प्रेज प्रो स्कूटर की 3,215 यूनिट्स को वापस बुलाने की घोषणा की है। हाल में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। आग लगने वाले स्कूटरों में ओकिनावा का स्कूटर भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इन स्कूटरों की बैटरी को चेक किया जाएगा और जो भी दिक्कत होगी उसे तत्काल दूर किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी मिली है।
क्या है रिकॉल की वजह?
शनिवार को तमिलनाडु में ओकिनावा शोरूम में रखे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के बाद पूरे शोरूम में ही आग लग गई। संभवतः यही वजह है कि कंपनी ने देशभर में बिके 3,215 प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया है। गौरतलब है कि गर्मी के कारण तापमान 40 डिग्री से ज्यादा जाने जगा है, ऐसे में बैटरी में आग लगने का खतरा और भी बढ़ गया है।
मुफ्त में रिपेयर होंगे स्कूटर
इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा, "यह रिकॉल हालिया थर्मल घटना के मद्देनजर और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।" कंपनी की मानें तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इनकी बैटरी और अन्य पुर्जों को मुफ्त में रिपेयर किया जाएगा। बता दें कि ओकिनावा सात साल पुरानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण कंपनी है और वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में तीन लो-स्पीड और चार हाई-स्पीड शामिल हैं।
भारत में खूब पसंद किए जाते हैं ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओकिनावा की बिक्री बढ़ाने में इसके दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों i-प्रेज प्लस और i-प्रेज प्रो ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सालाना बिक्री में इनकी हिस्सेदारी करीब 60 से 70 फीसदी है। ओकिनावा i-प्रेज प्रो की में अलग हो सकने वाली 2.0kwh की लीथियम बैटरी दी गई है। वहीं, i-प्रेज प्लस मॉडल में 3.3kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है और स्कूटर की टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।
स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स
ओकिनावा ने अपने इन स्कूटरों में वर्चुअल स्पीड लिमिट, कर्फ्यू ऑवर्स, बैटरी हैल्थ ट्रैकर, SoS नोटिफिकेशंस, मॉनिटरिंग, ट्रिप्स, डायरेक्शन, मेंटिनेंस और व्हीकल स्टेटस जैसे फीचर दिए हैं। इसमें दिए गए खास जियो फेंसिग फीचर के जरिए उपयोगकर्ता 50 मीटर से 10 किलोमीटर तक की रेंज सेट कर सकते हैं। भारतीय बाजार में ओकिनावा i-प्रेज प्लस की कीमत 1.05 लाख रुपये और i-प्रेज प्रो की कीमत 79,845 रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कंपनी द्वारा यह सलाह दी जाती है कि कभी भी स्कूटर के बैटरी का चार्ज 25 प्रतिशत से कम ना होने दें। यह बैटरी और स्कूटर दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, तेज धूप और बारिश के संपर्क में आने से बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इसे खुले में पार्क करने से बचें। यदि आपका स्कूटर तीन सफ्ताह तक उपयोग नहीं किया जाएगा तो सुनिश्चित करे कि 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज बनाए रखें।