Page Loader
ओबेन रोर EZ अब अमेजन पर उपलब्ध, छूट का भी मिलेगा फायदा 
ओबेन रोर EZ को अमेजन पर बुक किया जा सकता है (तस्वीर: ओबेन इलेक्ट्रिक)

ओबेन रोर EZ अब अमेजन पर उपलब्ध, छूट का भी मिलेगा फायदा 

Jul 16, 2025
05:07 pm

क्या है खबर?

ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी रोर EZ इलेक्ट्रिक बाइक को अमेजन पर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया है। अब इसे कंपनी के शोरूम के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजन पर बुकिंग कराने पर ग्राहक 20,000 रुपये की शुरुआती छूट का फायदा उठा सकते हैं। रोर EZ को 3 बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है। कंपनी अतिरिक्त शुल्क के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी प्रदान करती हैं।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है रोर EZ

रोर EZ के डिजाइन की बात करें तो इसे नियो-क्लासिक लुक मिलता है, जिसमें गोलाकार LED हेडलैंप, मस्कुलर टैंक और टैंक कफन मिलता है। बैटरी पैक को उसी स्थान पर रखा गया है, जहां इंजन लगा होता है। इसमें ओबेन रोर की तरह ही फुल डिजिटल डिस्प्ले वाला एक टैब जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्राइवर अलर्ट सिस्टम (DAS) और जिओ फैंसिंग के साथ थेफ्ट प्रोटेक्शन के अलावा ओबेन इलेक्ट्रिक ऐप की सुविधा दी गई है।

कीमत 

कितनी है इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत?

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh बैटरी पैक मिलते हैं और इसकी अधिकतम गति 95 किमी/घंटा है और यह केवल 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है। यह IDC-प्रमाणित 175 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। यह मोटरसाइकिल 4 रंगों- इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज सियान, लुमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.19 लाख से शुरू होकर 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।