ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी, कीमत 1.50 लाख रुपये
बेंगलुरू के इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक जुलाई के पहले सप्ताह से अपनी रोर इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू करेगा। इस बाइक को पिछले साल पेश किया गया था और अब तक 21,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी की योजना है कि जल्द ही ग्राहकों तक उनकी बाइक पहुंचा दी जाए। इसके साथ ही कंपनी अपने प्लांट की सालाना क्षमता को एक लाख यूनिट तक बढ़ाने के लिए हाल में जुटाए 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
ओबेन रोर देती है सिंगल चार्ज में 187 किलोमीटर की रेंज
ओबेन रोर E-बाइक 10 किलोवाट PMS मोटर और 4.4kWh LFP सेल-आधारित बैटरी पैक के साथ आती है। यह सेटअप इसे 3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 187 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह बिना फास्ट-चार्जिंग तकनीक के चार्ज होने में महज 2 घंटे का समय लेती है। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।