
निसान एक्स-ट्रेल का ब्रोशर हुआ लीक, 26 जुलाई को शुरू होगी बुकिंग
क्या है खबर?
निसान 1 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी एक्स-ट्रेल को लॉन्च करने जा रही है। इसकी बुकिंग 26 जुलाई से 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर की जा सकेगी।
निसान एक्स-ट्रेल SUV 7-सीटर कॉन्फिगरेशन और 3 मोनोटोन रंगों- पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैम्पेन सिल्वर में पेश की जाएगी।
इसे एक पावरट्रेन मिलेगा, जो दुनिया का पहला उत्पादन वेरिएबल कंप्रेशन टर्बो इंजन है। लॉन्च से पहले गाड़ी का ब्रोशर लीक हो गया, जिससे फीचर्स का खुलासा हो गया है।
फीचर
दमदार होगा एक्स-ट्रेल का फ्रंट लुक
एक्स-ट्रेल CMF-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसकी लंबाई 4,680mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,725mm है।
इसमें हाई सेट बोनट, V-मोशन ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप के साथ बोल्ड फ्रंट फेसिया मिलेगा और 0.311 के बेहतर वायुगतिकीय ड्रैग गुणांक से संबंधित एक एयर डैम भी है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में स्मोक्ड आउट टेल लैंप के साथ आगे और पीछे मस्कुलर व्हील आर्च दिए गए हैं। यह पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा से लैस है।
पावरट्रेन
माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
2024 एक्स-ट्रेल में 12V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए एक्स-ट्रॉनिक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन डिवाइस और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसी सुविधाएं होंगी।
इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है और यह स्कोडा कोडियाक, जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन से मुकाबला करेगी।