निसान वैश्विक स्तर पर छंटनी के बावजूद भारत में बढ़ाएगी कर्मचारियों की संख्या
जापानी कार निर्माता निसान भले ही वैश्विक स्तर पर छंटनी और उत्पादन में कटौती कर रही हो, लेकिन भारत में उसकी योजना इसके उलट है। भारतीय परिचालन को फिर से पटरी पर लाने की उसकी योजना बरकरार है और वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल के बावजूद वह देश में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। बता दें, कंपनी चीन और अमेरिका में कमजोर बिक्री के कारण 9,000 कर्मचारियों की छंटनी और उत्पादन में कटौती करने जा रही है।
भारत को लेकर क्या है कंपनी की योजना?
निसान इंडिया के अध्यक्ष फ्रैंक टोरेस ने PTI से कहा, "कंपनी ने तीसरी शिफ्ट जोड़ने के लिए अपने चेन्नई प्लांट में कर्मचारियों की संख्या 600 तक बढ़ा दी है।" उन्होंने कहा, "निसान भारत पर बड़ा दांव लगा रही है और वैश्विक उथल-पुथल के बावजूद (भारत के लिए) उसकी योजनाएं बरकरार हैं।" कंपनी को नहीं लगता कि वैश्विक स्तर पर 9,000 नौकरियों और 20 प्रतिशत उत्पादन में कटौती का भारत पर कोई असर पड़ेगा, बशर्ते वह बाजार में प्रतिस्पर्धी बनी रहे।
कंपनी का क्या है लक्ष्य?
टोरेस ने बताया, "हम 2 नए मॉडल्स के साथ बहुत जल्द उत्पादन का विस्तार कर रहे हैं...यह वैश्विक कार्रवाई के बावजूद है, जिसमें पुनर्गठन शामिल है।" इस साल जुलाई की शुरुआत में निसान इंडिया ने घोषणा की थी कि वह अगले 30 महीनों में 5 मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के अंत तक अपने घरेलू और निर्यात को 3 गुना बढ़ाकर 1 लाख प्रति वर्ष करने का लक्ष्य रखा है।