निसान पैट्रोल भारत में दे सकती है दस्तक, जानिए क्या मिलती है खासियत
कार निर्माता निसान अपनी नई जनरेशन पैट्रोल SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, इस गाड़ी को 2026 में आयात कर यहां बेचा जा सकता है। निसान पैट्रोल वर्तमान में केवल लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि इसका राइट हैंड ड्राइव (RHD) वर्जन बाद में आएगा। बॉडी-ऑन-फ्रेम पैट्रोल SUV अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है और यह आगामी टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी पैट्रोल
पैट्रोल के लुक की बात करें तो यह बोल्ड कॉन्ट्रास्टिंग ड्यूल-टोन एक्सटीरियर के साथ आकर्षक नजर आती है, जिसमें सिग्नेचर डबल C-शेप हेडलाइट्स मिलते हैं। साथ ही थ्रोबैक मोटिफ कार के पास पहुंचने या दरवाजे खोलने पर ऑटोमैटिक सक्रिय हो जाता है। इसके केबिन में सीट्स की 3 पंक्तियों में 8 लोगों के आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है, जिन्हें एडजेस्ट किया जा सकता है। लेटेस्ट कार में पैनोरमिक सनरूफ, ट्विन 12.3-इंच मोनोलिथ डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं।
ऐसे हैं गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
यह SUV में एक 3.8-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड नैचुरली एस्पिरेटेड V6 इंजन और दूसरा शक्तिशाली 3.5-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है। भारत में इनमें से एक इंजन विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिए यह हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट इंटरवेंशन, रियर क्रॉस ट्रेफिक अलर्ट, इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल, प्रोपायलट और लेन कीप असिस्ट जैसी सुविधाओं से लैस है। भारतीय बाजार में निसान पैट्रोल की कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर जाने की उम्मीद है।