Page Loader
भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार कर रही निसान, पेश की तीन नई गाड़ियां
D-सेगमेंट में लॉन्च होगी निसान X-ट्रेल (तस्वीर: निसान)

भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार कर रही निसान, पेश की तीन नई गाड़ियां

लेखन अविनाश
Oct 18, 2022
03:37 pm

क्या है खबर?

निसान इंडिया ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपनी X-ट्रेल, जूक और Qashqai SUV को पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी सबसे पहले देश में अपनी D-सेगमेंट की X-ट्रेल SUV को लॉन्च करेगी। वहीं, जूक और Qashqai को अगले साल के अंत तक उतारा जा सकता है। निसान इन तीनों मॉडलों को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में निर्यात करेगी। आइये इन तीनों गाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1

निसान X-ट्रेल

डिजाइन की बात करें तो निसान X-ट्रेल में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए जा सकते हैं, जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और नए डिजाइन किए हुए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध होंगे। वहीं, पीछे की तरफ इसमें पावर एंटेना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए जाने की उम्मीद है।

फीचर्स

निसान X-ट्रेल के फीचर्स

कंपनी X-ट्रेल को दो इंजनों के विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसमें 2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जो क्रमशः 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क और 100hp की पावर और 152Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

#2

निसान Qashqai

निसान Qashqai कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। भारतीय बाजार में इसे लगभग 10 से 12 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

#3

निसान जूक

कंपनी अगले साल के अंत तक अपनी निसान जूक को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। यह एक कॉम्पैक्ट साइज की SUV होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।