निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है। बता दें कि कुरो एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ काला होता है, यानी कंपनी ने इस गाड़ी को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम में लॉन्च किया है। ग्राहक 11,000 रुपये देकर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे।
कैसा है निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन का लुक?
निसान मैग्नाइट के XV ट्रिम पर आधारित कुरो 4 वेरिएंट में लॉन्च हुई है। इसमें ब्लैक आउट ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, दरवाजे के हैंडल और छत की रेलिंग को काले रंग से रंगा गया है। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ORVMs, लाल रंग का बेल्टलाइन गार्निश और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इस गाड़ी में मिलेगा 2 इंजनों का विकल्प
निसान मैग्नाइट 2 पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है। इसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल कुरो मॉडल में भी किया है। इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस होगी गाड़ी
नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में 5-सीटर पियानो-ब्लैक केबिन दिया गया है, जिसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं। SUV में कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD की सुविधा है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन
भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को 8.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई वेन्यू जैसी दमदार गाड़ियों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निसान ने अपनी मैग्नाइट को सबसे पहले अक्टूबर, 2020 में पेश किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग दिसंबर, 2020 में हुई थी। साल 2022 में इस गाड़ी को पहली बार अपडेट किया गया। शुरुआत में इसे केवल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। बाद में कंपनी ने इसमें एक नया टर्बो इंजन भी जोड़ा। वर्तमान में यह कंपनी की लाइनअप में मौजूद सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है।