निसान ने बढ़ाए मैग्नाइट SUV के सभी वेरिएंट्स के दाम, जानें नई कीमतें
त्योहारी सीजन के शुरू होते ही निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसमें 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। मैग्नाइट को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 65,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त की जा चुकी है। आपको बता दें कि निसान ने इस साल दूसरी बार कीमतों को बढ़ाया है और वेरिएंट्स के आधार पर कीमतों में अलग-अलग वृद्धि हुई है।
कितनी बढ़ी हैं कीमतें?
निसान के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ट्रिम्स के सबसे ज्यादा दाम बढ़े हैं। इसके टॉप-स्पेक XV प्रीमियम और XV प्रीमियम डुअल टोन की कीमत में सबसे ज्यादा 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अगर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बात करें तो लो वेरिएंट के एक्स-शोरूम कीमतों में 10,000 रुपये से 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं टॉप वेरिएंट्स की कीमतों को 11,000 रुपये से 15,000 रुपये तक बढ़ाया गया है।
मैग्नाइट को मिलते हैं दो इंजन विकल्प
कंपनी ने निसान मैग्नाइट को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश किया है। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दो वेरिएंट में उपलब्ध है जो क्रमश: 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क और 100hp की पावर और 152Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आकर्षक डिजाइन के साथ हैं शानदार फीचर्स भी
डिजाइन की बात करें तो निसान मैग्नाइट में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए गए हैं जो कार को एक आकर्षक लुक देते हैं। दूसरी तरफ SUV के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें चार स्पीकर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
ये है इसकी कीमत
भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट के बेस-एंड XE वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू और टॉप-टियर XV प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होता है।