
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मिलेगी सनरूफ, टेस्टिंग में आई नजर
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान अपनी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
तस्वीरों में पता चला है कि यह सिंगल-पेन सनरूफ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी। साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस होगी।
इसके अलावा, अपडेटेड निसान मैग्नाइट में नई लाइट्स, बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ ताजा डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा, अलॉय व्हील डिजाइन को भी अपडेट किए जाने की संभावना है।
फीचर
ऐसे होंगे मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में अंदर की तरफ, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक नया डैशबोर्ड डिजाइन पेश किए जाने की संभावना है।
लेटेस्ट कार में नवीनतम UI के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई डिटेलिंग के साथ डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स की सुविधा होगी।
इसके अलावा गाड़ी रियर AC वेंट के साथ ऑटो AC, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी होंगे। साथ ही 360-डिग्री पार्किंग कैमरे मिलने की भी संभावना है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
नई निसान मैग्नाइट में मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों को बरकरार रखने की संभावना है। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT और AMT के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
फेसलिफ्टेड मैग्नाइट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 और टाटा नेक्सन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।