निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, पहली बार दिखी झलक
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान भारतीय बाजार में मौजूद अपनी एकमात्र गाड़ी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे पहली बार चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
यह देश में मौजूद सबसे किफायती सब-फोर-मीटर SUV है, जो 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, डिजाइन और फीचर के मामले में अच्छा विकल्प है।
अब निसान मैग्नाइट को अपडेट कर कंपनी देश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है।
फीचर
मैग्नाइट में जोड़े जा सकते हैं नए फीचर
निसान मैग्नाइट की ताजा तस्वीरों में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर जैसे इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर और प्रोफाइल में मजबूत C-पिलर आकार नजर आता है।
साथ ही नई LED हेडलाइट, नई टेल लाइट्स, शार्क-फिन एंटीना, 16-इंच के नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे। इस लेटेस्ट कार में ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटीलेटेड सीट्स, कॉर्नरिंग लाइट फंक्शन और सिंगल-पेन सनरूफ की सुविधा भी हो सकती है।
इसके अलावा, 8-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर होंगे।
पावरट्रेन
पहले के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड मैग्नाइट के पावरट्रेन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं मिलेगा। इसमें पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, जो 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क देगा। इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और CVT विकल्प मिलेगा।
गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।