निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की बुकिंग 10,000 के पार, जानिए पिछले साल कैसी रही बिक्री
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान ने आज (1 जनवरी) को अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बीते साल 2024 में 91,184 गाड़ियां बेची हैं।
इनमें से 29,009 घरेलू बाजार में बेची गईं, जबकि 62,175 गाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया है।
दिसंबर, 2024 के बिक्री आंकड़ें देखें तो इस दौरान कुल (घरेलू और निर्यात) 11,676 गाड़ियां बेची गईं। इनमें से 2,118 कारें घरेलू बाजार में और 9,558 गाड़ियां विदेशों में बेची गई।
बुकिंग
मैग्नाइट फेसलिफ्ट का विदेशों में भी जलवा
अक्टूबर, 2024 में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट ने 10,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। इस गाड़ी की कुल बिक्री 1.5 लाख को पार कर गई।
यह SUV घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में लोकप्रिय रही है। लॉन्च के एक महीने के भीतर 2,700 से अधिक गाड़ियां दक्षिण अफ्रीका भेजी गईं।
निसान मैग्नाइट 45 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचती है। कंपनी का भारत में वित्त वर्ष 2024-25 तक भारत में 300 टचप्वाइंट स्थापित करने का लक्ष्य है।
खासियत
मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मिलती हैं ये सुविधाएं
2024 मैग्नाइट को 6 वेरिएंट्स- विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा, N-कनेक्टा, टेकना और टेकना प्लस में अपडेटेड डिजाइन के साथ पेश किया गया।
इसमें नया बंपर, नई ग्रिल, सिग्नेचर बूमरैंग-स्टाइल DRL और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स शामिल किया गया है।
लेटेस्ट कार में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, पीछे की तरफ स्मोक्ड इफेक्ट के साथ अपडेटेड टेल लैंप मिलते हैं।
यह 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) है।