Page Loader
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट हो गई महंगी, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम 
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत में इजाफा हुआ (तस्वीर: निसान)

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट हो गई महंगी, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम 

Jan 31, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान ने अपनी मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत में इजाफा कर दिया है। वेरिंएट के आधार पर यह अब 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है। नई निसान मैग्नाइट को 6 ट्रिम्स- विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा, N-कनेक्टा, टेकना और टेकना प्लस में पेश किया गया है। यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल या 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT के विकल्प दिए हैं।

NA इंजन 

नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले वेरिएंट पर कितने बढ़े दाम?

मैग्नाइट के NA पेट्रोल इंजन और AMT वाले टेकना और टेकना प्लस की कीमत में सबसे ज्यादा 19,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एसेंटा पर 18,000 रुपये की वृद्धि हुई। इसी प्रकार बेस वेरिएंट विसिया और मिड-स्पेक N-कनेक्टा 13,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसकी कीमत में 8,000 रुपये बढ़े हैं। विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा MT वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये बढ़े हैं, जबकि टेकना और टेकना प्लस 14,000 रुपये महंगा हो गया।

टर्बो इंजन 

टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट कितने महंगे हुए?

टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस N-कनेक्टा, टेकना और टेकना प्लस से लैस वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये बढ़े हैं। इसके अलावा CVT ट्रांसमिशन से लैस N-कनेक्टा की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एसेंटा पर 20,000 रुपये, टेकना और टेकना प्लस पर 22,000 रुपये की वृद्धि हुई है। इस मूल्य वृद्धि के साथ अब मैग्नाइट की कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होकर 11.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।