निसान मैग्नाइट EZ-शिफ्ट के लिए 30 नवंबर को शुरू होगी बुकिंग, कब होगी डिलीवरी?
कार निर्माता निसान ने हाल ही में मैग्नाइट का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) से लैस EZ-शिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि इसके लिए 30 नवंबर से बुकिंग लेना शुरू करेगी और डिलीवरी इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। ऑटोमैटिक वर्जन XE, XL, XV और XV वेरिएंट के साथ मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन में भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही AMT पर एक ड्यूल-टोन नीला और काला रंग भी पेश किया है।
इन फीचर्स से लैस है नई मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट EZ-शिफ्ट के केबिन में वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। SUV में 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसके अलावा मैग्नाइट AMT ड्यूल ड्राइविंग मोड, इंटेलिजेंट क्रीप फंक्शन और एंटी-स्टॉल और किक-डाउन सुविधाओं के साथ आती है। सुरक्षा के लिए गाड़ी में हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल जैसी फीचर्स मिलते हैं।
मैग्नाइट AMT की शुरुआती कीमत है 6.5 लाख रुपये
नई मैग्नाइट AMT में 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71bhp की पावर और 96Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल वर्जन के साथ उपलब्ध होगा। इसका मैनुअल वर्जन 19.35 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि और AMT वर्जन एक लीटर पेट्रोल में 19.70 किलोमीटर चलता है। इस लेटेस्ट कार को 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बुक कर सकते हैं।