निसान मैग्नाइट को मिला नया EZ-शिफ्ट वेरिएंट, इतनी है कीमत
निसान ने भारत में मैग्नाइट SUV का EZ-शिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। यह ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि निसान मैग्नाइट AMT से लैस भारत की सबसे किफायती SUV बन गई है। AMT का विकल्प XE, XL, XV और XV प्रीमियम ट्रिम्स के साथ हाल ही में लॉन्च हुए मैग्नाइट कुरो एडिशन में भी उपलब्ध होगा। मैग्नाइट AMT के हाई-एंड ट्रिम्स पर नई ड्यूल-टोन पेंट स्कीम पेश की जाएगी।
ड्यूल-टोन रंग में दिया आकर्षक लुक
मैग्नाइट EZ-शिफ्ट का डिजाइन मानक मॉडल के समान ही है, लेकिन इसे नए ब्लू/ब्लैक ड्यूल-टोन शेड के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसके केबिन में वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। SUV में 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। गाड़ी में हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
मैग्नाइट EZ-शिफ्ट की शुरुआती कीमत है 6.50 लाख रुपये
निसान मैग्नाइट EZ-शिफ्ट में 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। यह लेटेस्ट कार 19.70 किमी/लीटर का माइलेज देगी, जो इसके मैनुअल वेरिएंट की तुलना में थोड़ा अधिक है। ड्राइविंग अनुभव को आसान बनाने के लिए इसमें किक-डाउन फंक्शन के साथ क्रीप फंक्शन भी दिया है। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि, यह केवल 10 नवंबर तक लागू है और इसके बाद इजाफा होगा।