मैग्नाइट के दम पर निसान ने बिक्री में की 23 फीसदी वृद्धि, बेची 2,618 कारें
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी निसान ने मई की बिक्री में सालाना आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
निसान मोटर इंडिया ने गुरुवार को सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने कुल 4,631 कारों की बिक्री की है।
इनमें से 2,618 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गई, जबकि 2,013 यूनिट्स का निर्यात किया गया है।
निसान ने बिक्री में इस बढ़ोतरी का श्रेय अपनी लोकप्रिय SUV मैग्नाइट को दिया है।
बयान
कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि निसान मैग्नाइट की मजबूत मांग के दम पर कंपनी ने घरेलू बाजार में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसके स्पेशल एडिशन गेजा को बेहद पसंद किया जा रहा है।
बता दें, कि पिछले महीने ही कंपनी ने निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया था।
इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL साउंड सिस्टम, ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।